Bihar Board Exam Center Rule 2025: मैट्रिक- इंटर परीक्षा से जुड़े सभी जानकारी जान लें !
Bihar Board Exam Center Rule 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का परीक्षा केंद्र पूरी तरह से तैयार परीक्षा केंद्र की पूरी व्यवस्था देखें;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है। एक फरवरी से होने वाली इस परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की गई।
व्यवस्थित व कदाचार मुक्त परीक्षा की युद्ध स्तर पर पूरी करें तैयारी: Bihar Board Exam Center Rule 2025
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों में बेंच डेस्क की उपलब्धता व स्थिति पर चर्चा हुई। डीपीओ माध्यमिक गार्गी कुमारी ने कहा कि पूरी तरह व्यवस्थित व कदाचार मुक्त परीक्षा की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी कर ली जाएं। परीक्षा केंद्र बनाए गए सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की कमी को 25 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश जिन विद्यालयों में बेंच डेस्क नहीं है, वे नजदीक के संलग्न विद्यालय से बेंच डेस्क प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में पता चला कि 20 परीक्षा केंद्रों पर अभी भी बेंच की कमी है। ऐसे सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे नजदीक के संलग्न विद्यालय में जाकर बेंच डेस्क प्राप्त कर सकते हैं।
डीपीओ ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा की: Bihar Board Exam Center Rule 2025
इसके अलावा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरणों को लेकर चर्चा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी केंद्राधीक्षकों को संलग्न विद्यालयों में बेंच डेस्क लगवाने का निर्देश पहले ही दे दिया है. सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क की कमी को 25 तारीख तक पूरा करना है. केंद्राधीक्षकों को संबंधित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने व कमियों को दूर करने का जिम्मा सौंपा गया है।
कदाचार की स्थिति में केंद्र की परीक्षा होगी रद्द: Bihar Board Exam Center Rule 2025
एक फरवरी से इंटरमीडिएट व 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने जा रही है. परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की अपील प्रकाशित की जायेगी. केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर कदाचार मुक्त अपील की फोटो कॉपी चिपकायेंगे.
इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा. केंद्र अधीक्षक और मजिस्ट्रेट पर भी होगी कार्रवाई: Bihar Board Exam Center Rule 2025
किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी जिम्मेदारी बांटी गई है। परीक्षा केंद्र के बाहर की व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल जिम्मेदार होंगे तथा परीक्षा केंद्र के अंदर की व्यवस्था के लिए केंद्र अधीक्षक और उनके साथ मौजूद कर्मचारी सामूहिक रूप से जिम्मेदार होंगे। गड़बड़ी की स्थिति में नकल करने वाले छात्रों और उनकी मदद करने वाले अभिभावकों के साथ ही परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रावधानों का होगा कड़ाई से पालन: Bihar Board Exam Center Rule 2025
बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा दोषियों को दंडित किया जाएगा। सामूहिक कदाचार की स्थिति में उस केंद्र की परीक्षा नियमानुसार रद्द कर दी जाएगी।

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की पूरी तैयारी: Bihar Board Exam Center Rule 2025
बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दी जाएगी। केंद्राधीक्षक अपने परीक्षा केंद्र पर विजिटर का हस्ताक्षर लेंगे। परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण के दौरान जोनल, सुपर जोनल पदाधिकारी, राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, उड़नदस्ता पदाधिकारी विजिटर रजिस्टर पर टिप्पणी प्राप्त करेंगे।
वीक्षक ओएमआर शीट व कॉपी पर छपी फोटो से करेंगे पहचान: Bihar Board Exam Center Rule 2025
सहायक केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पाली में परीक्षा में शामिल होने वाले 25% परीक्षार्थियों की पहचान उनके एडमिट कार्ड, उत्तर पुस्तिका व ओएमआर पर छपी फोटो से स्वयं करेंगे। पर्यवेक्षक ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तर पत्रक पर हस्ताक्षरों की बारीकी से जांच करेंगे तथा प्रश्न पत्र संख्या एवं प्रश्न पत्र का सेट कोड ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर विद्यार्थी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सही ढंग से दर्ज किया गया है या नहीं।
केन्द्र अधीक्षक प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक एवं एक कक्ष में न्यूनतम दो पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। केन्द्र अधीक्षक चार पर्यवेक्षकों के लिए एक रिलीवर की व्यवस्था करेंगे। रिलीवरों के ड्यूटी चार्ट में कक्ष की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित की जाएगी।
यदि एक हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे तो तीन सहायक केन्द्र अधीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
केन्द्र अधीक्षक अपने केन्द्र पर वरिष्ठता के आधार पर अपने विद्यालय के एक वरिष्ठ सहायक अध्यापक को उप केन्द्र अधीक्षक नियुक्त करेंगे। उप केन्द्र अधीक्षक एवं केन्द्र अधीक्षक की सहमति से निरीक्षकों को प्रत्येक पाली में निरीक्षण कार्य हेतु पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया जाएगा। केन्द्र अधीक्षक, केन्द्र अधीक्षक एवं उप केन्द्र अधीक्षक की सहायता के लिए सहायक केन्द्र अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
परीक्षा समाप्त होने के बाद ही बाहर जा सकेंगे
500 अभ्यर्थियों तक वाले केंद्र पर एक सहायक केंद्र अधीक्षक, 500 से 1000 अभ्यर्थियों पर दो सहायक केंद्र अधीक्षक तथा 1000 से अधिक अभ्यर्थियों पर तीन सहायक केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने तक अभ्यर्थियों को केवल परीक्षा केंद्र के अंदर ही शौचालय जाने की अनुमति होगी।
Important Link
10th Admit Card Download | Link 1 |
12th Admit Card Download | Link 1 |
Join Whatsapp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |