NEET UG Result 2025: नीट यूजी परीक्षा Result Date, कटऑफ- All Information

NEET UG Result 2025: नीट यूजी परीक्षा Result Date, कटऑफ- All Information

NEET UG Result 2025: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को संपन्न हुई थी और अब सभी छात्रों की नज़र रिजल्ट पर है। अब लाखों छात्र अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और सभी के मन में एक ही सवाल है कि NEET UG रिजल्ट कब आएगा और इसे कहाँ चेक करें?

अगर आपने भी NEET UG परीक्षा दी है तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम जानेंगे कि NEET UG 2025 रिजल्ट कब आएगा, इसे कैसे चेक करें, रिजल्ट में क्या जानकारी मिलेगी आदि। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं, NEET UG रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी नीचे पूरे विस्तार से दी गई है।

NEET UG Result Date 2025

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि NEET UG परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की गई थी। अब अगर पिछले कुछ सालों के नतीजों पर नज़र डालें तो NTA परीक्षा के 30 से 40 दिनों के भीतर ही रिजल्ट जारी कर देता है। उदाहरण के लिए, NEET UG 2024 का रिजल्ट 13 जून को आया था।

इस आधार पर उम्मीद है कि NEET UG रिजल्ट 2025 14 जून 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि NTA ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन छात्रों को nta.ac.in वेबसाइट पर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि रिजल्ट की तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET UG रिजल्ट में दी गई जानकारी: NEET UG Result 2025

NEET UG 2025 के स्कोर कार्ड में कई महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं। इनमें प्रत्येक के व्यक्तिगत विवरण से लेकर उनके प्रदर्शन तक की जानकारी शामिल है।

  • छात्र का नाम और रोल नंबर
  • डिप्लोमा नंबर और जन्म तिथि
  • विषयवार अंक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
  • कुल अंक और प्रतिशत
  • अखिल भारतीय रैंक (AIR) और श्रेणी रैंक
  • योग्यता की स्थिति (योग्य/अयोग्य)

NEET UG परिणाम के बाद क्या करें: NEET UG Result 2025

NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को सबसे पहले अपनी ऑल इंडिया रैंक (AIR) और कटऑफ स्कोर चेक करना चाहिए। अगर आप उसमें क्वालिफाई करते हैं, तो आपको काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा।

काउंसलिंग दो स्तरों पर होती है, MCC द्वारा ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्टेट कोटा काउंसलिंग। AIQ में 15% सीटें हैं, जबकि 85% सीटें स्टेट कोटा के तहत आती हैं। समय पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

Read Also….

पिछले सालों में कब आया था: NEET UG Result 2025

NEET UG रिजल्ट की तारीख हर साल परीक्षा के करीब 30 से 40 दिन बाद आती है। पिछले कुछ सालों की जानकारी नीचे देखें।

● NEET 2024 – 5 मई को परीक्षा, 13 जून को ● रिजल्ट घोषित
● NEET 2023 – 7 मई को परीक्षा, 13 जून को रिजल्ट घोषित
● NEET 2022 – 17 जुलाई को परीक्षा, 7 सितंबर को रिजल्ट घोषित

Note- इन रुझानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि NEET UG Result 2025 भी जून के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है।

NEET UG Category Wise Cut Off: NEET UG Result 2025

  • General-  720-162
  • General-PH-  161-144
  • SC-  161-127
  • OBC-  161-127
  • ST- 161-127
  • SC/OBC-PH-  143-127
  • ST-PH-  143-127

NEET UG Result 2025NEET UG Result के लिए वेबसाइट: NEET UG Result 2025

NEET UG 2025 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को NTA की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी nta.ac.in
exams.nta.ac.in/NEET
यहां लॉग इन करने के बाद आपको अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। स्कोरकार्ड का इस्तेमाल भविष्य में काउंसलिंग और कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया में किया जाएगा।

NEET UG परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें? NEET UG Result 2025

  • सबसे पहले nta.ac.in या exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • होमपेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
  • सबमिट करने पर आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

रिजल्ट आने के बाद आपको कौन से कॉलेज मिल सकते हैं अगर आपकी रैंक अच्छी आती है तो आपको AIIMS, JIPMER, BHU जैसे टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। वहीं अगर रैंक थोड़ी कम है तो भी आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का मौका मिल सकता है। तो चिंता न करें, हर रैंक के छात्रों के लिए कोई न कोई विकल्प जरूर है।

Important Link 

NEET UG Result 2025  Link 1

 Link 2

Official Website  Click Here
Join Whatsapp  Click Here
Join Telegram  Click He
Related Posts

Bseb 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025: 10वीं- 12वीं का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करें Bseb 10th/12th Original Marksheet & Read more

Bihar Board 10th Scholarship 2025

Bihar Board 10th Scholarship 2025 Apply: मैट्रिक पास को मिलेंगे ₹10,000 की स्कॉलरशिप- ऐसे करें आवेदन  Bihar Board 10th Scholarship Read more

Bihar Board Inter Admission 2nd Merit List 2025

Bihar Board Inter Admission 2nd Merit List 2025 Download soon: कक्षा 11वीं 2nd मेरिट लिस्ट, ऐसे डाउनलोड करें Bihar Board Read more

Bseb Inter Pass Scholarship 2025

Bseb Inter Pass Scholarship 2025 Apply: इंटर पास छात्र पाएं ₹25000 रुपए की स्कॉलरशिप- जाने आवेदन प्रक्रिया  Bseb Inter Pass Read more

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025 Apply Soon: बिहार बोर्ड 10वीं पास को मिलेंगे ₹10,000 स्कॉलरशिप- आवेदन प्रक्रिया जाने Bihar Read more

Bihar Board Inter Scholarship 2025

Bihar Board Inter Scholarship 2025 Apply Soon: बिहार बोर्ड 12वीं पास को मिलेंगे ₹25,000 स्कॉलरशिप- जाने आवेदन प्रक्रिया  Bihar Board Read more

Bihar Board 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025

Bihar Board 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025: 10वीं- 12वीं का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड ऐसे करें Bihar Board 10th/12th Read more

Apaar Card ID Online Apply 2025

Apaar Card ID Online Apply 2025: अपार आईडी कार्ड ऑनलाईन बनाये एवं डाउनलोड करें- पूरी जानकारी  Apaar Card ID Online Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment