Bihar Job Camp 2025: बिहार में 1 फरवरी से लगेगा जॉब कैम्प- बेरोजगार भाईयों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Bihar Job Camp 2025: अगर आप बिहार से हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए है… बिहार में बड़े पैमाने पर जॉब फेयर का आयोजन होने जा रहा है, यहां देखें पूरी जानकारी.
Bihar Job Camp 2025- All Information
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय, बक्सर के सहयोग से 1 फरवरी को आईटीआई परिसर, चरित्रवन, बक्सर में मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें 2000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस एक दिवसीय रोजगार एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 25 से अधिक प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी।
निशुल्क रहेगी भर्ती प्रक्रिया: Bihar Job Camp 2025
जानकारी के अनुसार यह मेगा जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा इस आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जिला नियोजनालय में अपना निबंधन करा सकते हैं। अगर किसी को जॉब कैंप या अन्य रोजगार संबंधी समस्याओं का समाधान चाहिए तो वे मोबाइल नंबर 9661920182 पर संपर्क कर सकते हैं।
●Apaar ID Card Online Kaise Banaye 2025: जाने अपार कार्ड के फायदे- Apaar Card Download Link
इन कंपनियों में मिलेंगी नौकरियां: Bihar Job Comp 2025
ये कंपनियां विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होगी।
- नेशनल करियर सर्विस (NCS)
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
- क्वेसकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड
- संवेश फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड
- वेलस्पन इंडिया लिमिटेड
- नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड
- ज़ोमैटो
- एसआईएस सिक्योरिटी
- शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड
- अकारियो इंडिया
- फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस
- स्वदेशी अमर फार्मा
- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- ओएसएस प्लेसमेंट लिमिटेड
- विवेक स्किल मिशन
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लिमिटेड
- रोज़गार ढाबा
- राजरे सिक्योरेक्स प्राइवेट लिमिटेड
- वीलीड स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड
- अयानत
- एलआईसी
आमधाने प्राइवेट लिमिटेड - ग्रीनटास प्राइवेट लिमिटेड
- गीगा कोरेसोल
- सान्वी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड
- डेल्हिवरी
- स्किल्ज़डेस्क प्राइवेट लिमिटेड
- जी4एस सिक्योरिटी
- एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड