Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025 School Se Kab Milega: इंटर- मैट्रिक का सभी ऑरिजिनल डोकोमेंट- देखें पूरी जानकारी 

Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025 School Se Kab Milega: इंटर- मैट्रिक का सभी ऑरिजिनल डोकोमेंट- देखें पूरी जानकारी 

Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025: बिहार बोर्ड से मैट्रिक- इंटर पास करने के बाद छात्रों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक मार्कशीट 2025 कब मिलेगी। क्योंकि भविष्य में एडमिशन, स्कॉलरशिप, नौकरी या किसी भी सरकारी काम में यह दस्तावेज सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैट्रिक पास करने के बाद सिर्फ मार्कशीट ही नहीं बल्कि कई दूसरे जरूरी दस्तावेज भी मिलते हैं?

बिहार बोर्ड मैट्रिक- इंटर मार्कशीट 2025 कब मिलेगी कई बार ऐसा होता है कि किसी अहम समय पर हमें किसी दस्तावेज की जरूरत होती है और जब हम अपनी फाइल देखते हैं तो वह दस्तावेज गायब होता है। फिर हम स्कूल की ओर दौड़ते हैं, लेकिन वहां न तो हेड मास्टर होते हैं और न ही क्लर्क। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि हम पहले ही समझ लें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के दस्तावेज क्या-क्या हैं और हमें कितने दस्तावेज मिलते हैं।

Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025: Overviews

  • बोर्ड का नाम- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना
  • पोस्ट का नाम- Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025
  • कैटेगरी-  Latest Update
  • क्लास-  10वीं- 12वीं
  • परीक्षा वर्ष-  2025
  • इंटर रिजल्ट जारी होने की तिथि- 25 मार्च 2025
  • मैट्रिक रिजल्ट जारी होने की तिथि- 29 मार्च 2025
  • मार्कशीट मिलने की तिथि- जून प्रथम सप्ताह
  • मार्कशीट प्राप्त करने का माध्यम- विद्यालय से ऑफलाइन
  • आवश्यक दस्तावेज- प्रवेश पत्र (Admit Card) और विद्यालय आईडी
  • Official Website- https://biharboardonline.com/

स्कूल- कॉलेज से मिलने वाले डोकोमेंट: Bihar Board Matric Inter Documents List 2025

डॉक्यूमेंट का नाम / कब मिलता है/ कहां से मिलेगा

  • रजिस्ट्रेशन कार्ड- पढ़ाई के दौरान – स्कूल से 
  • एडमिट कार्ड- परीक्षा से कुछ दिन पहले-  स्कूल से
  • मार्कशीट (Marksheet)-  परिणाम घोषित होने के 2–3 महीने बाद-  स्कूल से
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट- मार्कशीट के साथ ही-  स्कूल से
  • SLC (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट)-  मार्कशीट लेने के समय-  स्कूल से
  • ओरिजिनल सर्टिफिकेट (मूल प्रमाण पत्र)- रिजल्ट के 10–11 महीने बाद-  स्कूल से

1. रजिस्ट्रेशन कार्ड- 10वीं/12वीं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब आप नौवीं कक्षा में प्रवेश लेते हैं, तो उसी समय बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड बन जाते है। और उसी तरह इंटर में एडमिशन के बाद रजिस्ट्रेशन कार्ड बन जाते है जो 12वीं की फाईनल परीक्षा तक होते है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी उसी समय से शुरू हो जाती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नौवीं कक्षा में ही पूरी हो जाती है। और 12वीं के लिए 11वीं में ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। उसके बाद जब आप दसवीं कक्षा में आते हैं, तो आपको ऑरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाता है। और 12वीं कक्षा में आते है तो आपको ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया जाता है। यह पहला महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

  • यह कार्ड साबित करता है कि आपने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
  • इस पर आपका नाम, जन्म तिथि, विषय और कोड लिखा होता है।

2. एडमिट कार्ड- 10वीं/12वीं

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट 2025 कब मिलेगा जैसे सवाल पूछने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।

  • यह परीक्षा से करीब 10-15 दिन पहले स्कूल से मिलता है।
  • इसमें परीक्षा केंद्र, विषय की जानकारी और रोल नंबर होता है।

3. मार्कशीट- 10वीं/12वीं

अब बात करते हैं उस दस्तावेज की जिसका हर छात्र को इंतजार रहता है- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट 2025 कब मिलेगा।

यह परीक्षा परिणाम घोषित होने के 2-3 महीने के भीतर स्कूल को भेज दिया जाता है। इसमें आपके सभी विषयों के अंक, कुल अंक और पास/फेल की स्थिति दर्ज होती है। कॉलेज एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी तक हर चीज के लिए यह मार्कशीट जरूरी है।

Read Also…

4. प्रोविजनल सर्टिफिकेट- 10वीं/12वीं

यह मार्कशीट के साथ मिलने वाला दूसरा महत्वपूर्ण दस्तावेज सर्टिफिकेट (प्रोविजनल सर्टिफिकेट) है। इसे हिंदी में प्रमाण पत्र कहते हैं। यह एक अस्थायी सर्टिफिकेट होता है, जब तक कि मूल सर्टिफिकेट न मिल जाए। इसमें साफ लिखा होता है कि आपने बिहार बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास की है। यह सर्टिफिकेट अक्सर आगे की पढ़ाई के लिए तुरंत मांगा जाता है, इसलिए इसे संभाल कर रखें।

5. एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट)- 10वीं/12वीं

जब आप 10वीं या 12वीं पास कर लेते हैं और आपको दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना होता है, तो एसएलसी या विद्यालय ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। इसे स्कूल की ओर से जारी किया जाता है। इसे तभी लें जब आप मार्कशीट और प्रोविजनल लेने स्कूल जाएं। अगर आप यह डॉक्यूमेंट नहीं ले जाते हैं, तो आगे की पढ़ाई में परेशानी हो सकती है।

6. ओरिजिनल सर्टिफिकेट- 10वीं/12वीं

अब बात करते हैं आखिरी डॉक्यूमेंट की जो लगभग सभी स्टूडेंट्स मिस कर देते हैं। वो है बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओरिजिनल सर्टिफिकेट, जिसे आम तौर पर पासिंग सर्टिफिकेट भी कहते हैं। यह रिजल्ट के करीब 10-11 महीने बाद आता है। इसमें आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि और पासिंग ईयर होता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक- इंटर मार्कशीट 2025 कब मिलेगा के साथ-साथ यह सर्टिफिकेट भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि कई संस्थान सिर्फ ओरिजिनल सर्टिफिकेट ही मांगते हैं। जरूरी बातें जो हर स्टूडेंट को पता होनी चाहिए बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं- 12वीं के सभी डॉक्यूमेंट स्कूल से ही मिलते हैं।

  • छात्र को खुद स्कूल जाकर ये दस्तावेज लेने होंगे।
  • अगर किसी और के जरिए भेजे जाते हैं तो स्कूल उन्हें देने से मना कर सकता है।
  • इन दस्तावेजों को देने के लिए बोर्ड की तरफ से कोई फीस तय नहीं की गई है, लेकिन फिर भी कुछ प्राइवेट स्कूल पैसे मांग सकते हैं।
  • अगर आपका कोई दस्तावेज छूट गया है या खो गया है तो तुरंत स्कूल या बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें।

Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025बिहार मैट्रिक- इंटर मार्कशीट 2025 कैसे प्राप्त करें?: Bihar Board Matric Inter Original Marksheet 2025

बिहार बोर्ड मैट्रिक- इंटर मार्कशीट 2025 कब मिलेगा अगर आप अपने स्कूल से मैट्रिक-इंटर की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट या अन्य दस्तावेज प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार काम करें।

  • सबसे पहले आपको अपने स्कूल के प्रिंसिपल या ऑफिस जाना होगा।
  • वहां आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा जिसमें साफ तौर पर लिखा होगा कि आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए।
  • आवेदन पत्र के साथ आपको ये जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले जाने होंगे:
  • इस पूरे आवेदन पत्र और संलग्न दस्तावेजों को प्रिंसिपल या ऑफिस इंचार्ज के पास व्यक्तिगत रूप से जमा करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद स्कूल की प्रक्रिया के अनुसार उसी दिन या कुछ दिनों के भीतर आपको दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
  • यदि बोर्ड की ओर से दस्तावेज अभी तक स्कूल में नहीं आए हैं तो प्रिंसिपल आपको उचित समय देकर दोबारा आने के लिए कह सकते हैं। 

Important Link 

10th Original Marksheet  Click Here 
12th Original Marksheet  Click Here
Join Whatsapp  Click Here

निष्कर्ष
बिहार बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट 2025 मुझे कब मिलेगी इसका उत्तर सिर्फ तारीख नहीं है, बल्कि पूरे दस्तावेजों के संकेत को समझने में छिपा है। अगर आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज – कार्ड, एडमिट कार्ड, मार्कशीट, प्रोविजनल प्रिस्क्रिप्शन, एसएलसी और ओरिजिनल प्रिस्क्रिप्शन – सही तरीके से समय रहते ले जाएंगे, तो आपको भविष्य में कभी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपने सर्टिफिकेट को सुरक्षित रखें, स्कैन करके सेव करें और समय-समय पर चेक करते रहें कि आपके पास सब कुछ सुरक्षित है या नहीं। इसका मतलब है कि आपकी पूरी साहित्यिक और व्यावसायिक यात्रा आसान हो जाती है।

Related Posts

Bseb 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025: 10वीं- 12वीं का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करें Bseb 10th/12th Original Marksheet & Read more

Bihar Board 10th Scholarship 2025

Bihar Board 10th Scholarship 2025 Apply: मैट्रिक पास को मिलेंगे ₹10,000 की स्कॉलरशिप- ऐसे करें आवेदन  Bihar Board 10th Scholarship Read more

Bihar Board Inter Admission 2nd Merit List 2025

Bihar Board Inter Admission 2nd Merit List 2025 Download soon: कक्षा 11वीं 2nd मेरिट लिस्ट, ऐसे डाउनलोड करें Bihar Board Read more

Bseb Inter Pass Scholarship 2025

Bseb Inter Pass Scholarship 2025 Apply: इंटर पास छात्र पाएं ₹25000 रुपए की स्कॉलरशिप- जाने आवेदन प्रक्रिया  Bseb Inter Pass Read more

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2025 Apply Soon: बिहार बोर्ड 10वीं पास को मिलेंगे ₹10,000 स्कॉलरशिप- आवेदन प्रक्रिया जाने Bihar Read more

Bihar Board Inter Scholarship 2025

Bihar Board Inter Scholarship 2025 Apply Soon: बिहार बोर्ड 12वीं पास को मिलेंगे ₹25,000 स्कॉलरशिप- जाने आवेदन प्रक्रिया  Bihar Board Read more

Bihar Board 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025

Bihar Board 10th/12th Original Marksheet & Certificate Download 2025: 10वीं- 12वीं का ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड ऐसे करें Bihar Board 10th/12th Read more

Apaar Card ID Online Apply 2025

Apaar Card ID Online Apply 2025: अपार आईडी कार्ड ऑनलाईन बनाये एवं डाउनलोड करें- पूरी जानकारी  Apaar Card ID Online Read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment