APAAR ID Card 2025: छात्रों के लिए क्यों है जरूरी- यहाँ से करें Online Apply और Download
APAAR ID Card 2025: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत APAAR ID की शुरुआत की गई। यह पहल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है, जिसमें छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जानी है।
वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के लिए सरकार ने देशभर में अपार आईडी की व्यवस्था की है। इससे छात्रों का पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड एक ही जगह उपलब्ध होगा और वो भी डिजिटल फॉर्म में। यानी छात्रों को कहीं भी अलग से अपने दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं होगी। सारा शैक्षणिक डाटा अपार आईडी के जरिए नियोक्ता या संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगा। अपार आईडी की शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत की गई थी। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह पहल की गई है, जिसमें छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जानी है। इस नंबर के जरिए उनके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सेव हो जाएंगे। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्रों को यह कार्ड बनवाना अनिवार्य है।
APAAR ID कार्ड क्या है? APAAR ID Card 2025
APAAR का मतलब है ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। इसे ABC यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स भी कहते हैं। इससे छात्रों को एक यूनिक आईडी मिलेगी जो उनकी शैक्षणिक पहचान बनेगी। इसके लिए छात्रों को 12 अंकों की एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिसमें प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक का पूरा रिकॉर्ड होगा। यह आईडी एक स्थायी पहचान के तौर पर भी काम करेगी, इसमें छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ डिजिटल सर्टिफिकेट भी होंगे। इसके अलावा अगर छात्र किसी अन्य गतिविधि में हिस्सा लेते हैं तो उसका भी पूरा रिकॉर्ड होगा।
आधार और डिजी लॉकर को किया जाएगा लिंक
अपार आईडी का यूनिक नंबर आधार नंबर से लिंक होगा। इसका वेरिफिकेशन आधार आईडी से किया जाएगा। शर्त यह है कि 5 साल की उम्र पूरी करने वाले किसी भी बच्चे के लिए अपार आईडी बनवाना जरूरी होगा। हालांकि, इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से अनुमति लेना जरूरी होगा। अपार आईडी को डिजी लॉकर से भी लिंक किया जाएगा। इससे कोई भी अपार आईडी धारक अपने दस्तावेज डिजिटल तरीके से कहीं भी जमा कर सकता है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन: APAAR ID Card 2025
अपार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले सबसे पहले स्कूलों को अभिभावकों से सहमति लेनी होगी। इसके बाद डिजी लॉकर की वेबसाइट पर जाकर ऐप डाउनलोड करना होगा। साइनअप पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखना होगा। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपनी आधार जानकारी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स के साथ शेयर करनी होगी। इसके बाद डिजी लॉकर में लॉगइन करके एबीसी सेक्शन में जाकर अपनी एकेडमिक जानकारी शेयर करनी होगी। इसके बाद सबमिट करना होगा और आपकी अपार आईडी बन जाएगी।
कैसे करें डाउनलोड: APAAR ID Card 2025
अपार आईडी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको डिजी लॉकर में लॉग इन करना होगा। इसके लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके लिए अपार सेक्शन में जाकर संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने अपार आईडी खुल जाएगी, आप इसे प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Link
Online Apply | Click Here |
Download Appar Id Card | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |